Enforcement Directorate (ED) ने 1 अगस्त को शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत को गिरफ्तार किया। विपक्ष ने इसकी आलोचना की। विपक्षी दलों ने ईडी पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार से निर्देश लेने और विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के आरोप लगाए। उधर, केंद्र सरकार ने ईडी की गतिविधियों से पल्ला झाड़ लिया है।