वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट 2023 (Union Budget) को गरीब और आम लोगों का ध्यान रखने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाई है। आम लोगों को इनकम टैक्स में राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने, स्मॉल बिजनेस और कृषि सेक्टर पर है। उन्होंने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर के बजट में ग्रीन ग्रोथ और हेल्थकेयर पर जोर दिया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में रिकॉर्ड वृद्धि कर ग्रोथ इंजन को ताकत दिया गया है। उन्होंने न्यू टैक्स रीजीम (New Tax Regime) में बदलाव को भी आम आदमी के लिए फायदेमंद बताया।