Get App

FM ने इनकम टैक्स की नई रीजीम को बताया फायदेमंद, कहा-इससे लोगों के हाथ में खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2023 को गरीबों और आम आदमी के हित में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी ख्याल रखा गया है। नई टैक्स रीजीम की वजह से लोगों के हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 9:54 AM
FM ने इनकम टैक्स की नई रीजीम को बताया फायदेमंद, कहा-इससे लोगों के हाथ में खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर के बजट में ग्रीन ग्रोथ और हेल्थकेयर पर जोर दिया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में रिकॉर्ड वृद्धि कर ग्रोथ इंजन को ताकत दी गई है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट 2023 (Union Budget) को गरीब और आम लोगों का ध्यान रखने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाई है। आम लोगों को इनकम टैक्स में राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने, स्मॉल बिजनेस और कृषि सेक्टर पर है। उन्होंने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर के बजट में ग्रीन ग्रोथ और हेल्थकेयर पर जोर दिया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में रिकॉर्ड वृद्धि कर ग्रोथ इंजन को ताकत दिया गया है। उन्होंने न्यू टैक्स रीजीम (New Tax Regime) में बदलाव को भी आम आदमी के लिए फायदेमंद बताया।

न्यू टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ

वित्तमंत्री ने कहा कि न्यू टैक्स रीजीम में 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। इससे लोगों के हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे। लोकसभा में यूनियन बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत अट्रैक्टिव है, क्योंकि टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा इस स्कीम में भी 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें