GST Council की बैठक आज चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। यह बैठक आज और कल चलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कैसीनो (Casino) और घुड़ों की रेस (Horse Racing) पर 28% गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने पर विचार किया जा सकता है। राज्य के वित्त मंत्रियों के पैनल की तरफ से ऐसा एक प्रस्ताव पेश किया गया था।
