GST Intelligence show cause notice : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने इनडायरेक्ट टैक्सेशन के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा शोकॉज नोटिस भेजा है। DGGI ने बेंगलुरू बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Gameskraft Technology Private Ltd (GTPL) को 21,000 करोड़ रुपये के टैक्स बकाये का नोटिस भेजा है। सीएनएन न्यूज18 के हवाले से यह खबर सामने आई है।
