Get App

Zubeen Garg Death Case: 'जुबीन गर्ग की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी'; सिंगर को लेकर असम सीएम का बड़ा बयान

Himanta Biswa Sarma on Zubeen Garg Death Case: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार (25 नवंबर) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि डायरेक्ट मर्डर थी। 52 साल के सिंगर एवं कंपोजर की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:18 PM
Zubeen Garg Death Case: 'जुबीन गर्ग की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी'; सिंगर को लेकर असम सीएम का बड़ा बयान
Zubeen Garg Death Case: मशहूर सिगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय मौत हो गई थी

Zubeen Garg Death Case: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। सीएम ने कहा कि एक आरोपी ने सिंगर की जान ली। जबकि अन्य लोगों ने हत्या में उसकी मदद की। 52 साल के सिंगर और कंपोजर की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री सरमा ने यह बात असम विधनसभा के विंटर सेशन के दौरान कही। सीएम ने मंगलवार (25 नवंबर) को विधानसभा में कहा कि गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई मौत 'स्पष्ट तौर पर हत्या' का मामला है।

गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी हैं। सरमा ने असम विधानसभा में गायक जुबीन गर्ग की मौत के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा पर यह बात कही ।

कार्य स्थगन प्रस्ताव को मुख्यमंत्री सरमा के अनुरोध पर विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था। सरमा ने कहा, "प्रारंभिक जांच के बाद असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है बल्कि यह स्पष्ट तौर पर हत्या है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें