Get App

GST :  अगर 28% लगा टैक्स तो Online Gaming के अस्तित्व पर पैदा हो जाएगा खतरा, जानिए सरकार की तैयारी

एक्सपर्ट्स ने कहा, यदि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगता है तो यह फैसला सेक्टर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 9:33 AM
GST :  अगर 28% लगा टैक्स तो Online Gaming के अस्तित्व पर पैदा हो जाएगा खतरा, जानिए सरकार की तैयारी
ईवाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ऑनलाइन गेमिंग का दुनिया में पांचवां बड़ा मार्केट है

GST : समझा जाता है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल के मंत्रियों के समूह (GOM) ने लॉटरी, कैसिनो और गेमिंग बिजनेस पर नई जीएसटी दर को अंतिम रूप दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) पर 28 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। जहां रेसिंग, बेटिंग और लॉटरी जैसे गेम्स में कांटेस्ट एंट्री की धनराशि पर वर्तमान में 28 फीसदी लगता है, वहीं अन्य प्रकार के ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।

इस सप्ताह होने वाले इस प्रस्तावित फैसले में online gaming को ध्यान में रखा गया है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि इन पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगता है तो यह फैसला सेक्टर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

गेमिंग कंपनियों को है भारी कैश की जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें