Get App

IIP Data: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, मई में 19.6% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) में मई में 19.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है, जो इसके पहले अप्रैल में 7.1 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 6:45 PM
IIP Data: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, मई में 19.6% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
IIP Data: मई में 19.6% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) मई में 19.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि इसके पिछले महीने अप्रैल में इसमें 7.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी।

मई में 19.6 फीसदी की ग्रोथ के साथ यह पिछले एक साल में औद्योगिक उत्पादन में दर्ज की सबसे अधिक ग्रोथ है। पिछले साल यानी मई 2021 में IIP ग्रोथ 27.6 फीसदी दर्ज की गई थी।

IIP आंकड़ों के अनुसार मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उत्पादन 20.6 प्रतिशत बढ़ा। वहीं माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 10.9 प्रतिशत और बिजली का उत्पादन 23.5 प्रतिशत बढ़ा। IIP आंकड़ों को आप विस्तार से नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

मई 2022 अप्रैल 2022 मई 2021
IIP ग्रोथ 19.6% 7.1% 27.6%
    माइनिंग 10.9% 7.8% 23.6%
    मैन्युफैक्चरिंग 20.6% 6.3% 32.1%
   इलेक्ट्रिसिटी 23.5% 11.8% 7.5%
उपयोग के आधार पर वर्गीकरण
प्राइमरी गुड्स 17.7% 10.1% 15.8%
कैपिटल गुड्स 54% 14.7% 74.9%
इंटरमीडिएड गुड्स 17.9% 7.6% 54.2%
इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स 18.2% 3.8% 46.5%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 58.5% 8.5% 80.4%
कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स 0.9% 0.3% 0.2%


सब समाचार

+ और भी पढ़ें