GDP of India: Morgan Stanley के मुख्य एशिया अर्थशास्त्री को नहीं लगता कि भारत को लंबी अवधि में चीन के जरिए हासिल की गई 8%-10% की आर्थिक विकास दर मिल पाएगी। हालांकि वह दक्षिण एशियाई राष्ट्र की संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं। Chetan Ahya ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा कि लंबी अवधि में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार 6.5%-7% की दर से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई देश वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में अपने बड़े प्रतिद्वंद्वी की जगह लेने से भी बहुत दूर है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1978 में आर्थिक सुधारों के बाद तीन दशकों में चीन की विकास दर औसतन 10% प्रति वर्ष रही।