Current Account Deficit: भारत का चालू खाते का घाटा (CAD) वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 9.7 अरब डॉलर हो गया है, जो कि GDP का 1.1 फीसदी है। यह वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 8.9 अरब डॉलर (जीडीपी का 1.0 फीसदी) था। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 4.6 अरब डॉलर (जीडीपी का 0.5 फीसदी) का सरप्लस था। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने आज 30 सितंबर को ये आंकड़े जारी किए।