दिसंबर 2024 में देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक उत्पादन 3.2 पर्सेंट रहा। इससे पिछले महीने यानी नवंबर में IIP का आंकड़ा 5.2 पर्सेंट था। यह छह महीने का उच्च स्तर था। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 12 फरवरी को दिसंबर महीन के औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा जारी किया।