इकोनॉमी (Economy) की सेहत जानने के लिए अर्थशास्त्री कई तरह के आंकड़ों और ट्रेंड की मदद लेते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि लिपस्टिक (Lipstick) और अंडरवियर (Underwear) की बिक्री भी इकोनॉमी की हालत के बारे में बताती है? यह सच है। इसे लिपस्टिक इफेक्ट (Lipstick Effect) कहा जाता है।