Get App

MC India CEO Survey: देश के दिग्गज CEOs को अगले 6 महीनों में महंगाई और ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं

इस सर्वे में शामिल बैंकिंग, एफएमसीजी और स्टार्टअप जैसे विविध कारोबारों का नेतृत्व वाले CEOs का कहना है कि महंगाई को नियंत्रण में रखना सरकार के लिए एक बड़ी प्राथमिकता बनी रहेगी। 62 फीसदी सीईओ का मानना है कि 2024 की पहली छमाही में महंगाई स्थिर रहेगी। हालांकि दूसरे 23 फीसदी का मानना है कि कीमतें धीमी गति से बढ़ेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 11:12 AM
MC India CEO Survey: देश के दिग्गज CEOs को अगले 6 महीनों में महंगाई और ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं
इस सर्वे में शामिल भारतीय सीईओ को उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी आने वाले महीनों में दरों में कोई बदलाव नहीं करेगी

अंतरिम बजट से कुछ दिन पहले जनवरी में मनीकंट्रोल ने 50 से ज्यादा भारतीय सीईओ के बीच एक सर्वेक्षण करवाया है। इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश बिजनेस हेड्स को 2024 की पहली छमाही में ब्याज दरें और महंगाई के वर्तमान स्तरों के आसपास ही बने रहने की उम्मीद है। सर्वेक्षण के मुताबिक 53 उत्तर देने वालों में से 62 फीसदी सीईओ का मानना है कि 2024 की पहली छमाही में महंगाई स्थिर रहेगी। हालांकि दूसरे 23 फीसदी का मानना है कि कीमतें धीमी गति से बढ़ेंगी।

शेष 15 फीसदी उत्तर देने वालों में से आधे या तो महंगाई बढ़ने की उम्मीद करते हैं या फिर वे पक्के तौर पर यहां या न करने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को उम्मीद है कि 2024 में हेडलाइन खुदरा महंगाई में गिरावट होगी।

12 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में रिटेल महंगाई (सीपीआई) बढ़कर चार महीने के हाई 5.69 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि, आरबीआई के पूर्वानुमानों के मुताबिक वर्ष की अंतिम तिमाही में 4.7 फीसदी तक बढ़ने से पहले छोटे बेस के कारण जुलाई-सितंबर 2024 में रिटेल महंगाई घटकर 4 फीसदी पर रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर थोक महंगाई में 2024 में बढ़त होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें