अंतरिम बजट से कुछ दिन पहले जनवरी में मनीकंट्रोल ने 50 से ज्यादा भारतीय सीईओ के बीच एक सर्वेक्षण करवाया है। इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश बिजनेस हेड्स को 2024 की पहली छमाही में ब्याज दरें और महंगाई के वर्तमान स्तरों के आसपास ही बने रहने की उम्मीद है। सर्वेक्षण के मुताबिक 53 उत्तर देने वालों में से 62 फीसदी सीईओ का मानना है कि 2024 की पहली छमाही में महंगाई स्थिर रहेगी। हालांकि दूसरे 23 फीसदी का मानना है कि कीमतें धीमी गति से बढ़ेंगी।