Get App

NLP: आज जारी होने वाली National Logistics Policy के बारे में जानिए मुख्य बातें

यह पॉलिसी इंडियन लॉजिस्टिक्स को ग्लोबल बेंचमार्क तक ले जाने में मददगार होगी। IDS इस पॉलिसी का प्रमुख हिस्सा होगा। इसके तहत 7 विभागों के 30 सिस्टम्स को इंटिग्रेट किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 3:08 PM
NLP: आज जारी होने वाली National Logistics Policy के बारे में जानिए मुख्य बातें
National Logistics Policy (NLP) आज (17 सितंबर) जारी होने वाली है

National Logistics Policy (NLP) आज (17 सितंबर) जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका ऐलान करेंगे। इस पॉलिसी का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने, स्किल बढ़ाने और कॉस्ट में कमी लाने पर है।

यह पॉलिसी इंडियन लॉजिस्टिक्स को ग्लोबल बेंचमार्क तक ले जाने में मददगार होगी। प्रधानमंत्री के चार बड़े उपायों का ऐलान करने की उम्मीद है। इनमें इंटिग्रेटेड डिजिटल सिस्टम (IDS), यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (ULIP), ईज ऑफ लॉजिस्टिक्स (ELOG) और सिस्टम इम्प्रूवमेंट ग्रुप (SIG) शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? जानिए लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में से किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न

IDS इस पॉलिसी का प्रमुख हिस्सा होगा। इसके तहत 7 विभागों के 30 सिस्टम्स को इंटिग्रेट किया जाएगा। इनमें डिपार्टमेंट में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट, रेलवे, कस्टम, एविएशन, फॉरेन ट्रेड और कॉमर्स शामिल होंगे। इससे कार्गो मूवमेंट को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें