Get App

तेल कंपनियों से सरकार ने मांगा नया मोनेटाइजेशन प्लान, दिया 15 दिन का समय

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सरकारी तेल कंपनियों से मोनेटाइजेशन के दूसरे विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है। कंपनियों को अपनी योजनाएं देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 9:41 AM
तेल कंपनियों से सरकार ने मांगा नया मोनेटाइजेशन प्लान, दिया 15 दिन का समय
सरकार तेल कंपनियों की प्राप्तियों के मोनेटाइजेशन सहित दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है

oil PSUs monetization plan : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सरकार के स्वामित्व वाली तेल एवं गैस कंपनियों से एसेट मोनेटाइजेशन (asset monetization) के लिए नई योजना तैयार करने के लिए कहा है। दरअसल, इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) के जरिये तेल और गैस कंपनियों को मोनेटाइज करने का मूल प्लान ठंडे बस्ते में चला गया है।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने कहा कि प्राप्तियों के मोनेटाइजेशन सहित दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

15 दिन में नई योजना पेश करें तेल कंपनियां

एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने नए रास्तों पर गौर करने के लिए कहा है। उन्होंने दूसरे विकल्पों में संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है। सरकार ने कंपनियों से 15 दिन के भीतर अपनी योजनाएं देने के लिए कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें