oil PSUs monetization plan : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सरकार के स्वामित्व वाली तेल एवं गैस कंपनियों से एसेट मोनेटाइजेशन (asset monetization) के लिए नई योजना तैयार करने के लिए कहा है। दरअसल, इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) के जरिये तेल और गैस कंपनियों को मोनेटाइज करने का मूल प्लान ठंडे बस्ते में चला गया है।