CNBC-TV18 से बात करते हुए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मार्केट गुरु रामदेव अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल स्पेस में कंसोलिडेशन होगा और चीजें 3 से 4 साल में ठीक हो जाएंगी। वह भारतीय आईटी कंपनियों, जैसे टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो आदि पर आशावादी हैं। उन्हें लगता है कि ये कॉरपोरेट्स डिजिटल होने के लिए और अधिक खर्च कर रहे हैं।