Get App

PM Gati Shakti: 1 लाख करोड़ रुपये की 22 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

इन 22 परियोजनाओं में से आठ परियोजनाएं विभिन्न मंत्रालयों के अधीन हैं जिनमें आपसी समन्वयन से इन परियोजनाओं को गति प्रदान की जायेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 10:09 AM
PM Gati Shakti: 1 लाख करोड़ रुपये की 22 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
इस्पात मंत्रालय ने पीएम गति शक्ति के तहत इस साल जून में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और ब्रिज इंफ्रास्ट्रक्चर गैप विकसित करने के लिए 38 हाई-इम्पैक्ट्स परियोजनाओं की पहचान की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में से एक प्रधानमंत्री गति शक्ति (Pradhan Mantri Gati Shakti (PMGS) के तहत के 22 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कुल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को मंजूरी दी गई है। सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (Network Planning Group (NPG) ने इन परियोजनाओं को लागू करने की सिफारिश की है। PMGS के तहत NPG विभिन्न विभागों के अधिकारियों का एक समूह है।

इन 22 परियोजनाओं में से आठ  परियोजाएंआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन हैं, छह परियोजनाएं रेल मंत्रालय के अधीन हैं, चार परियोजनाएं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन हैं, दो परियोजनाएं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन हैं और दो इंडस्ट्रियल कोरीडोर्स से संबंधित हैं।

इनमें दिल्ली मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (DMRTS) के तीन कॉरिडोर, चरण IV, कुल 13,011.25 करोड़ रुपये के निवेश के लिए शामिल हैं। इसके अलावा 10,412 करोड़ रुपये की ठाणे इंटरनल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स, 3,668.04 करोड़ रुपये के लिए पुणे मेट्रो का विस्तार और 2,456 करोड़ रुपये के लिए नोएडा मेट्रो विस्तार वाली परियोजाएं भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें