RBI monetary policy : आज 6 अक्टूबर को आरबीआई एमपीसी ने अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। आरबीआई एमपीसी के फैसलों के बारे में बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई का 'WITHDRAWAL OF ACCOMMODATION' रुख कायम है। आरबीआई महंगाई को लक्ष्य के भीतर रखने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिला है। प्राइवेट सेक्टर में विस्तार योजनाओं पर होने वाला पूंजीगत खर्च बढ़ा है। कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी बनी हुई है। कमर्शियल सेक्टर क्रेडिट फ्लो 10.6 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे में वित्त वर्ष 2024 में GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी पर रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि 2024 के GDP ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
