RBI MPC Updates: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान आज कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार छठी बार यह 6.50 पर स्थिर है। इससे पहले लगातार छह बार इसमें बढ़ोतरी हुई थी। वहीं महंगाई को लेकर बात करें तो आरबीआई का कहना है कि इनफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की रफ्तार यानी सुस्त पड़ी है और अभी इसमें और नरमी के आसार हैं। जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक अगले वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।