Get App

RBI Inflation Calculation: FY25 में दायरे में रहेगी महंगाई, आरबीआई का ये है पूरा कैलकुलेशन

RBI Monetary Policy Meet 2024 Updates: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति का ऐलान किया है। इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) अपनी रिव्यू मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 11:29 AM
RBI Inflation Calculation: FY25 में दायरे में रहेगी महंगाई, आरबीआई का ये है पूरा कैलकुलेशन
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इंफ्लेशन यानी महंगाई दर लक्ष्य के दायरे में आ रही है। इंफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है।

RBI MPC Updates: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान आज कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार छठी बार यह 6.50 पर स्थिर है। इससे पहले लगातार छह बार इसमें बढ़ोतरी हुई थी। वहीं महंगाई को लेकर बात करें तो आरबीआई का कहना है कि इनफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की रफ्तार यानी सुस्त पड़ी है और अभी इसमें और नरमी के आसार हैं। जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक अगले वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

RBI के टारगेट लिमिट में रह सकता है Inflation

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इंफ्लेशन यानी महंगाई दर लक्ष्य के दायरे में आ रही है। इंफ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है। वैश्विक स्तर पर कारोबारी स्पीड कमजोर बनी हुई है लेकिन रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं और अब इसके तेजी से आगे बढ़ने के संकेत है। हालांकि आरबीआई गवर्नर का कहना कि इस साल 2024 में वैश्विक ग्रोथ स्थिर रह सकती है लेकिन अलग-अलग सेक्टर में इसकी चाल अलग-अलग रहेगी। महंगाई बढ़ने की रफ्तार सुस्त पड़ी है और अभी इसमें और नरमी के आसार हैं। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इनफ्लेशन 5 फीसदी, दूसरी तिमाही में 4 फीसदी और तीसरी तिमाही 4.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.7 फीसदी रह सकती है यानी आरबीआई के टारगेट लिमिट में रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें