भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) अपने वर्तमान पद पर आगे भी बने रह सकते हैं। दास का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने जा रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार दास ने एक संवेदनशील पद को बखूबी संभाला है और उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए भी RBI के गवर्नर के रूप में मौका मिल सकता है। हालांकि, इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें तीन साल का पूरा कार्यकाल मिलेगा या नहीं।