Retail Inflation: देश को दिसंबर महीने के दौरान महंगाई में थोड़ी राहत मिली। दिसंबर महीने के दौरान देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) धीमी होकर 5.72 फीसदी रही, जो इससे पहले नवंबर में 5.88 फीसदी रही थी। यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर RBI की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है। सांख्यिकी मंत्रालय ने गुरुवार 12 जनवरी को जारी आधिकारिक आकंड़ों में यह जानकारी दी। बता दें कि खुदरा महंगाई दर को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर मापा जाता है।