Rs 2000 Note Exchange Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले हफ्ते 2,000 रुपए के नोट (Rs 2000 Note) को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि, जनता को 30 सितंबर तक 2000 के नोट को अपने बैंक अकाउंट में जमा करने या बैंक से बदलने का समय दिया गया है। बंद किए गए 2,000 रुपए के नोटों को या तो बैंक अकाउंट में जमा किया जा सकता है या किसी दूसरे नोट से एक्सचेंज किया जा सकता है।