भारत की सर्विस सेक्टर की गतिविधि में जून में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। 05 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में S&P Global इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 59.2 पर रही है जो कि अप्रैल 2011 के बाद सबसे हाइएस्ट लेवल है। जून में सर्विसेज PMI मई के 58.9 से बढ़कर 59.2 पर रही है। वहीं, कंपोजिट PMI मई के 58.3 से घटकर 58.2 पर रही है। यह भी ध्यान में रहे कि PMI का 50 से कम का आंकड़ा इस बात का संकेत होता है कि कारोबारी गतिविधियों में गिरावट आई है। वहीं 50 से ज्यादा का आंकड़ा इस बात का संकेत होता है कि कारोबार गतिविधियों में तेजी आई है।