बजट 2025 में जिन टैक्स उपायों का ऐलान किया गया है, उससे बैंक डिपॉजिट में 42,000-45,000 करोड़ रुपये में बढ़ोतरी की उम्मीद है। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी एम नागराजू ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इससे बैंकों की लेंडिंग क्षमता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बजट में सीनियर सिटिजन , नॉन-सीनियर सिटिजन और अन्य टैक्सपेयर्स के लिए किए गए प्रावधानों का कुछ फायदा बैंकों को भी मिलेगा।