हर साल की तरह इस साल भी बरसात के मौसम में सब्जियों के दामों में उछाल देखने के लिए मिल रहा है। लगातार बारिश होने के चलते उत्तराखंड में पानी फिर से तबाही मचा रहा है। इस बारिश का फसलों पर भी बुरा असर देखने के लिए मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश होने के चलते उत्तराखंड समेत देशभर में सब्जियों और फलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके बाद बाजार में इनके दाम बढ़ गए हैं।
