Get App

बाजार में 3 से 6 महीनों तक रहेगा उतार-चढ़ाव, इस दौरान अच्छी कंपनियों के शेयरों में करें खरीदारी- नीलेश शाह

कैपेक्स वाली कंपनियों के शेयरों में लॉन्ग टर्म से मीडियम टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2022 पर 5:23 PM
बाजार में 3 से 6 महीनों तक रहेगा उतार-चढ़ाव, इस दौरान अच्छी कंपनियों के शेयरों में करें खरीदारी- नीलेश शाह
नीलेश शाह ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में निवेश करना शुरू करना चाहिए

बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इंडेक्स कभी ऊपर की ओर बढ़ता हुआ नजर आता है तो निवेशकों की उम्मीदें जगती हैं लेकिन उछाल पर मुनाफावसूली के चलते फिर से इसमें करेक्शन नजर आता है। बाजार में जारी हाई वोलाटिलिटी कब तक जारी रहेगी। ये कम थमेगी और इस दौरान बाजार में किस तरह निवेश की रणनीति अपनानी चाहिए। इन सभी मुद्दों पर सीएनबीसी-आवाज के साथ मार्केट बिग वॉइस में Envision Capital के MD और CEO नीलेश शाह ने खुलकर चर्चा की। पेश है उनसे बातचीत के संपादित प्रमुख अंश-

नीलेश शाह ने बाजार की वोलाटिलिटी पर कहा कि बाजार में जो उठापटक नजर आ रही है और सेंट्रल बैंकों द्वारा जो रेट हाईक किये जा रहे हैं। वह बाजार के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। बाजार में महंगाई और ब्याज दर की बड़ी चुनौती सामने आ रही है। ये ऐसी परेशानियां जिससे निकलने में बाजार को 1 या 2 तिमाहियों का समय लग सकता है। यानी कि बाजार को इन चुनौतियों से निजात पाने में 3 से 6 महीनों का समय लग सकता है।

नीलेश ने आगे कहा कि कंपनियों के ज्यादातर मैनेजमेंट ने तिमाही नतीजों को जारी करते हुए कहा है कि इनपुट लागत अपने पीक पर पहुंच गई है। इसलिए अब कंपनियों द्वारा इस रणनीति पर काम किया जा रहा है किस हद तक बढ़ी हुई इनपुट लागतों को सहन किया जाये और किस हद तक इसे क्लाइंट्स पर पास ऑन किया जाये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें