बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इंडेक्स कभी ऊपर की ओर बढ़ता हुआ नजर आता है तो निवेशकों की उम्मीदें जगती हैं लेकिन उछाल पर मुनाफावसूली के चलते फिर से इसमें करेक्शन नजर आता है। बाजार में जारी हाई वोलाटिलिटी कब तक जारी रहेगी। ये कम थमेगी और इस दौरान बाजार में किस तरह निवेश की रणनीति अपनानी चाहिए। इन सभी मुद्दों पर सीएनबीसी-आवाज के साथ मार्केट बिग वॉइस में Envision Capital के MD और CEO नीलेश शाह ने खुलकर चर्चा की। पेश है उनसे बातचीत के संपादित प्रमुख अंश-