Wholesale Inflation in May: देश की थोक महंगाई दर मई 2024 में बढ़कर 15 महीनों के हाई पर पहुंच गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने पीने की चीजों खासकर सब्जियों और मैन्युफैक्चर्ड आइटम्स की कीमतों में वृद्धि के कारण थोक महंगाई मई में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्ड महंगाई इस साल अप्रैल में 1.26 प्रतिशत थी। मई 2023 में यह शून्य से नीचे 3.61 प्रतिशत रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘मई 2024 में महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग, क्रूड पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, खनिज तेल, अन्य मैन्युफैक्चरिंग आदि की कीमतों में वृद्धि रहा।’’