BPSC 70th CCE prelims re-exam row: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कथित पेपर लीक मामले को लेकर विवाद अब गतिरोध का रूप लेता दिख रहा है। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 70वीं BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर) को लाठीचार्ज किया। प्रीलिम्स एग्जाम दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारी एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार तो उन्होंने बीपीएससी परिसर में घुसने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
