यूजीसी-नेट एग्जाम का पर्चा लीक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री भी हुई। खबरों के मुताबिक, टेलीग्राम पर पर्चा 5,000 रुपये में बिक रहा था, जिसके बाद बाद संबंधित अधिकारियों ने शिक्षा मंत्रालय से इस पर कार्रवाई करने को कहा था। इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय के 14सी के विश्लेषण के बाद यूजीसी नेट (UGC-NET) एग्जाम को रद्द कर दिया गया।