Get App

CBSE Board Exam: एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी ना ले जाएं ये चीजें,‌ वरना परीक्षा से हो जाएगी छुट्टी

CBSE Board Exam: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। CBSE बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। एग्जाम सेंटर पर छात्र भूलकर कर भी इन चीजों को लेकर ना जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 10:22 AM
CBSE Board Exam: एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी ना ले जाएं ये चीजें,‌ वरना परीक्षा से हो जाएगी छुट्टी
CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय से शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप के पेपर से होगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की सलाह दी गई है।

CBSE बोर्ड परीक्षाओं में भारत और विदेशों से कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। CBSE 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी।

कितने बजे से है परीक्षा

CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, लेकिन छात्रों को 10 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा। अगर वे लेट होते हैं, तो उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। इस निर्देशों का पालन करना हर छात्र के लिए अनिवार्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें