CBSE Board: सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक का सिलेबस जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी कक्षाओं का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/index.html पर जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE की 10वीं कक्षा में पांच अनिवार्य और दो वैकल्पिक विषय हैं। जबकि 12वीं के पाठ्यक्रम में भाषा, ह्यूमिनिटीज, गणित, विज्ञान, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज और स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा समेत कुल सात अनिवार्य विषय शामिल किए गए हैं।