Get App

CBSE Result 2023: जानें Digilocker, SMS और वेबसाइट के जरिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कैसे चेक करें?

CBSE 10th-12th Result 2023: पिछले कुछ साल के आंकड़ों देखें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित करेगा। हालांकि, रिजल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है

Akhileshअपडेटेड May 07, 2023 पर 2:30 PM
CBSE Result 2023: जानें Digilocker, SMS और वेबसाइट के जरिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कैसे चेक करें?
CBSE 10th-12th Result 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह में की जा सकती है

CBSE 10th-12th Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के लाखों छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE की ओर से रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbseresults.gov.in और cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। इसके अलावा डिजीलॉकर (Digilocker), SMS, मोबाइल ऐप और अन्य वेबसाइटों के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

पिछले कुछ साल के आंकड़ों को देखें तो सेंट्रल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित करेगा। हालांकि, रिजल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है। पिछले साल CBSE 10वीं के नतीजे 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे और CBSE 12वीं के नतीजे सुबह करीब 9 बजे घोषित किए गए थे।

ये भी पढ़ें- नोएडा में जल्द शुरू होगी देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस, जानें क्या होगा इसका रूट

पिछले साल 92.71% उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी, जबकि 94.40% छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी। पास होने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 5 या अधिक विषयों में 33% कुल अंक प्राप्त करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें