नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की। ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद और साइंस कोर्स में PhD में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एजेंसी ने परिस्थितियों और तैयारियों से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया।