Get App

अब CSIR-UGC-NET 2024 परीक्षा हुई स्थगित, NTA ने परिस्थिती और तैयारियों का दिया हवाला

ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद और साइंस कोर्स में PhD में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इससे दो दिन पहले NTA ने UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी थी और कहा था कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 1:35 PM
अब CSIR-UGC-NET 2024 परीक्षा हुई स्थगित, NTA ने परिस्थिती और तैयारियों का दिया हवाला
अब CSIR-UGC-NET 2024 परीक्षा हुई स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की। ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद और साइंस कोर्स में PhD में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एजेंसी ने परिस्थितियों और तैयारियों से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया।

NTA ने एक सर्कुलर में कहा, "25.06.2024 और 27.06.2024 के बीच आयोजित होने वाली ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा जून-2024 अपरिहार्य परिस्थितियों और तैयारियों संबंधी मुद्दों के कारण स्थगित की जा रही है। इस परीक्षा का नया शेड्यूल बाद में आधिकारिक वेबसाइट के जरिए घोषित किया जाएगा।"

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "NTA की एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस बार CSIR-UGC-NET परीक्षा रद्द हुई है। साफ है, NTA युवाओं के लिए 'नरेंद्र ट्रॉमा एजेंसी' बन गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें