Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस जल्द शुरू होने वाला है। दिल्ली के 1700 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की दौड़ 28 नवंबर से शुरू होना वाली है। दिल्ली के प्राइवेटऔर मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक के एंट्री-लेवल क्लासों में खुली सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के अलावा) पर एडमिशन के लिए अकाडमिक ईयर 2025-26 के टाइमटेबल का ऐलान कर दिया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने एडमिशन प्रोसस से जुड़ें जरूरी निर्देश जारी कर दिये हैं।