Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार शाम चार बजे दिल्ली में AQI 494 था।