Gemologist: आमतौर पर जेम्स यानी रत्नों के बारे में जानने के लिए लोग ज्वेलर्स के पास ही जाते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इन जेम्स को तराशने वाले प्रोफेशनल्स को जेमोलॉजिस्ट कहते हैं। ये जेम्स की पहचान करके इनकी दूसरे मेटल्स के साथ कंपैटिबिलिटी को जांच कर बड़े-बड़े ज्वेलरी हाउसेज और डिजाइनर्स को गाइड करते हैं। अगर आपको जेम्स और कीमती धातुओं के बारे में जानने में रुचि है, तो आप भी अच्छे जेमोलॉजिस्ट (Gemologist) बन सकते हैं। रंग बिरंगे रत्नों की दुनिया और पेशा बहुत पुराना है।