Get App

Gemologist: रत्नों की पहचान करने की कला सीखिए, चमक जाएगा करियर, होगी मोटी कमाई

Gemologist: रत्नों की पहचान और मूल्यांकन की कला, पेशा और विज्ञान कहा जा सकता है। जियोसाइंस में इसे मिनरोलॉजी की ही एक शाखा माना जाता है। किसी बड़ी कंपनियों में लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2022 पर 5:23 PM
Gemologist: रत्नों की पहचान करने की कला सीखिए, चमक जाएगा करियर, होगी मोटी कमाई
Gemologist: अगर आपको भी रत्नों के बारे में जानने में दिलचस्पी है, तो आप जेमोलॉजी में करियर बना सकते हैं।

Gemologist: आमतौर पर जेम्स यानी रत्नों के बारे में जानने के लिए लोग ज्वेलर्स के पास ही जाते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इन जेम्स को तराशने वाले प्रोफेशनल्स को जेमोलॉजिस्ट कहते हैं। ये जेम्स की पहचान करके इनकी दूसरे मेटल्स के साथ कंपैटिबिलिटी को जांच कर बड़े-बड़े ज्वेलरी हाउसेज और डिजाइनर्स को गाइड करते हैं। अगर आपको जेम्स और कीमती धातुओं के बारे में जानने में रुचि है, तो आप भी अच्छे जेमोलॉजिस्ट (Gemologist) बन सकते हैं। रंग बिरंगे रत्नों की दुनिया और पेशा बहुत पुराना है।

जानिए क्या है जेमोलॉजी

रत्न के बारे में पढ़ाई करना ही जेमोलॉजी है। इसके तहत नेचुरल नग या स्टोन की जांच की जा जाती है। उसके बारे में बारीकी से जानकारी दी जाती है। उन्हें रत्न में मौजूद खामियां और अच्छाई के बारे में आंकलन करना सिखाया जाता है। इसमें वैल्यूएशन, सॉर्टिंग, ग्रेडिंग, डिजाइन, लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। आम तौर पर एक जेमोलॉजिस्ट रत्नों की क्वॉलिटी, गुणों और कीमत के बारे में जानकारी हासिल करता है।

जरूरी स्किल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें