देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह परीक्षा 18 मई 2025 दिन रविवार को कराई जाएगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur - IIT Kanpur) ने जेईई एडवास्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर और दूसरा पेपर। हर एक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में कराई जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।