Get App

JEE Advanced 2025 Exam Date: 18 मई को दो पारियों में होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, IIT कानपुर ने किया ऐलान

JEE Advanced 2025 Exam Date: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 में एक ही दिन में कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पारियों में होगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है। सुबह पहला पेपर 9 बजे से होगा। वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:26 PM
JEE Advanced 2025 Exam Date: 18 मई को दो पारियों में होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, IIT कानपुर ने किया ऐलान
JEE Advanced 2025 Exam Date: जेईई-एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी पुरानी आईआईटी को दी जाती है।

देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह परीक्षा 18 मई 2025 दिन रविवार को कराई जाएगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur - IIT Kanpur) ने जेईई एडवास्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर और दूसरा पेपर। हर एक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में कराई जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

रजिस्ट्रेशन की तारीख और एडमिट कार्ड डाउनलोड की समय सीमा समेत पूरी जानकारी आधिकारिक जेईई एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जाएगी। लिहाजा कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

कौन देंगे जेईई एडवास्ड की परीक्षा?

जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि जेई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा रविवार, 18 मई, 2025 को कराई जाएगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी। दोनों पेपर में शामिल होना जरूरी है। आईआईटी कानपुर ने जेई एडवांस्ड सिलेबस 2025 पहले ही जारी कर दिया है और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अन्य पूरी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आईआईटी कानपुर अप्रैल 2025 में फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऐलान कर सकता है। जेईई मेन की परीक्षा पास कर चुके छात्र ही जेईई एडवास्ड की परीक्षा दे पाएंगे। जो कैंडिडेट्स जेईई मेन 2025 परीक्षा पास करेंगे। इसके बाद बीईं, बीटेक पेपर में टॉप 2,50,000 कैंडिडेट्स में शामिल होंगे। वही कैंडिडेट्स जेई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें