Get App

KCET 2025: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, यहां जान लें गाइडलाइन

KCET 2025: KEA ने KCET 2025 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर देख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 4:44 PM
KCET 2025: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, यहां जान लें गाइडलाइन
KCET 2025 के एडमिट कार्ड 25 मार्च 2025 से डाउनलोड किए जा सकते हैं

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET 2025 परीक्षा से जुड़ी अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया है वे दिशा-निर्देश के मुताबिक अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। छात्र KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

बता दें KCET 2025 की परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से 11:50 तक और दूसरी दोपहर 2:30 से 3:50 तक होगी। KCET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जनवरी से शुरू हुआ था और 18 फरवरी को खत्म होगा। एडमिट कार्ड 25 मार्च 2025 से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

क्लॉज कोड 'A' के छात्रों को क्या करना होगा

जो छात्र क्लॉज कोड 'A' के तहत आते हैं लेकिन कन्नड़ माध्यम, ग्रामीण या धार्मिक/भाषाई अल्पसंख्यक आरक्षण के तहत पहली से 10वीं तक नहीं पढ़े हैं, उनके 7 साल की पढ़ाई का वेरिफिकेशन SATS से हो चुका है। ऐसे छात्रों को वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र मिलेगा और उन्हें किसी कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। उनका आवेदन मान्य माना जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें