Stock market : पिछला 1 साल बाजार के लिए चुनौती भरा रहा है। FIIs और ट्रंप दोनों ने मार्केट के लिए मुश्किल खड़ी की है। लेकिन हौसले बढ़ाने वाली बात ये रही कि हमने भी हार नहीं मानी। एक से बढ़कर एक कदम उठाए। डिमांड बढ़ाने के लिए GST 2.0, इनकम टैक्स कट, रेट कट जैसे बड़े फैसले लिए गए। वो अलग बात है इन बडे़ रिफॉर्म के बाद भी बाजार परफॉर्म नहीं कर पाया। बाजार में मौजूद मौकों और चुनौतियों को समझाने के लिए आज हमारा साथ दे रहे हैं एक बेहद खास मेहमान,मार्केट की सबसे बड़ी आवाज़ रमेश दमानी। रमेश दमानी उन लोगों में है जो बाजार की धड़कन को अच्छे से जानते समझते हैं। आइए इनसे जानते हैं कि बाजार का विजय उत्सव आखिर कब शुरु होगा।