Get App

Market insight : बाजार में डरने की जरूरत नहीं, रिस्क रिवॉर्ड अच्छा, नए संवत में बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद

Market outlook : रमेश दमानी ने कहा कि बाजार को लेकर डरने की जरूरत नहीं, रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। अगले 3 साल के नजरिए से कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियां अच्छी लग रही हैं। फार्मा, रेयर अर्थ, चुनिंदा IT कंपनियों में भी निवेश के मौके हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल मार्केट में अब भी करेक्शन चल रहा है। बाजार में करेक्शन आते रहेंगे लेकिन बुल मार्केट जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 5:17 PM
Market insight : बाजार में डरने की जरूरत नहीं, रिस्क रिवॉर्ड अच्छा, नए संवत में बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद
Share Market : रमेश दमानी ने कहा कि वे भारत को लेकर बुलिश हैं और अब भी बाजार में पैसा डालना चाहते हैं। उनका मानना है कि GST 2.0 रिफॉर्म बड़ा पॉजिटिव है

Stock market : पिछला 1 साल बाजार के लिए चुनौती भरा रहा है। FIIs और ट्रंप दोनों ने मार्केट के लिए मुश्किल खड़ी की है। लेकिन हौसले बढ़ाने वाली बात ये रही कि हमने भी हार नहीं मानी। एक से बढ़कर एक कदम उठाए। डिमांड बढ़ाने के लिए GST 2.0, इनकम टैक्स कट, रेट कट जैसे बड़े फैसले लिए गए। वो अलग बात है इन बडे़ रिफॉर्म के बाद भी बाजार परफॉर्म नहीं कर पाया। बाजार में मौजूद मौकों और चुनौतियों को समझाने के लिए आज हमारा साथ दे रहे हैं एक बेहद खास मेहमान,मार्केट की सबसे बड़ी आवाज़ रमेश दमानी। रमेश दमानी उन लोगों में है जो बाजार की धड़कन को अच्छे से जानते समझते हैं। आइए इनसे जानते हैं कि बाजार का विजय उत्सव आखिर कब शुरु होगा।

अगले 3 साल के नजरिए से सरकारी कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियां लग रही अच्छी

CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ खास बातचीत में रमेश दमानी ने कहा है कि बाजार को लेकर डरने की जरूरत नहीं, रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। अगले 3 साल के नजरिए से सरकारी कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियां अच्छी लग रही हैं। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें बनेंगी, 3 साल के नजरिए से कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनी में पैसा डालें। कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियों का बास्केट बनाएं। फार्मा, रेयर अर्थ, चुनिंदा IT कंपनियों में भी निवेश के मौके हैं।

जिन फार्मा कंपनियों के पास IP मौजूद है उन पर बुलिश नजरिया है। वैक्सीन और एंटी बायोटिक्स IP बनाने वाली कंपनियों पर नजर रखें। IP वाली फार्मा कंपनियां देश में मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल मार्केट में अब भी करेक्शन चल रहा है। बाजार में करेक्शन आते रहेंगे लेकिन बुल मार्केट जारी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें