संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) की पढ़ाई करना बहुत से छात्रों का सपना होता है। हालांकि अमेरिका की किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना आसान नहीं है। अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई टॉप लेवल पर मानी गई है। बहुत से अमेरिकी छात्रों का सपना मेडिकल की पढ़ाई का होता है। यहां इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर की बेहतर तरीके से पढ़ाई कराई जाती है। अमेरिका में अब विदेशी छात्र भी मेडिकल की पढ़ाई करने आने लगे हैं। इसकी वजह ये है कि अमेरिका में डॉक्टरों की सैलरी बहुत ज्यादा होती है।