CBI ने NEET-UG में कथित धांधली के पांच नए मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इनकी जांच गुजरात, राजस्थान और बिहार की पुलिस कर रही थी। केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात और बिहार से एक-एक केस और राजस्थान से तीन मामलों को अपनी FIR में दर्ज किया और महाराष्ट्र के लातूर से एक और केस अपने हाथ में ले सकती है। नए मामलों के साथ, CBI अब NEET-UG में कथित अनियमितताओं से जुड़े कुल छह मामलों की जांच कर रही है।
