NEET UG 2024 Result Controversy: मेडिकल के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एडुकेशनल प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के सीईओ अलख पांडेय इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं। उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है। इसे लेकर हाल ही में उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने नीट यूजी एग्जाम के रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस एग्जाम में अनियमितताओं को लेकर लाखों छात्र चिंतित और परेशान हैं।