नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि NEET-UG में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों में से कम से कम 750 ने रविवार को दोबारा परीक्षा नहीं दी। जबकि उनमें से 813 छात्र रीटेस्ट में शामिल हुए। चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और मेघालय के सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा हुई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कम से कम 52 प्रतिशत - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - रविवार को रीटेस्ट में शामिल हुए।”