Get App

NEET Re-Exam: ग्रेस मार्क्स पाने वालों के लिए दोबारा हुई नीट की परीक्षा, 1,563 में से 750 छात्रों ने नहीं दिया टेस्ट

NEET Re-Exam: छत्तीसगढ़ में 602 में से 291 पात्र उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, हरियाणा में 494 में से 287 और मेघालय में 464 में से 234 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार नहीं पहुंचे। जबकि एक छात्र ने गुजरात के सेंटर में परीक्षा दी

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 23, 2024 पर 8:52 PM
NEET Re-Exam: ग्रेस मार्क्स पाने वालों के लिए दोबारा हुई नीट की परीक्षा, 1,563 में से 750 छात्रों ने नहीं दिया टेस्ट
NEET Re-Test: ग्रेस मार्क्स पाने वालों के लिए दोबारा हुई नीट की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि NEET-UG में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों में से कम से कम 750 ने रविवार को दोबारा परीक्षा नहीं दी। जबकि उनमें से 813 छात्र रीटेस्ट में शामिल हुए। चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और मेघालय के सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा हुई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कम से कम 52 प्रतिशत - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - रविवार को रीटेस्ट में शामिल हुए।”

छत्तीसगढ़ में 602 में से 291 पात्र उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, हरियाणा में 494 में से 287 और मेघालय में 464 में से 234 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार नहीं पहुंचे। जबकि एक छात्र ने गुजरात के सेंटर में परीक्षा दी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सात सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराई गई। पांच मई को NEET-UG की परीक्षा के दौरान जिन छह सेंटर पर परीक्षा देर से शुरू हुई, वहां समय के नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

कई छात्रों को NTA ने परीक्षा देने से रोका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें