NMU Result 2025: कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय (NMU) ने गेजुएशन (UG) और पोस्ट गेजुएशन (PG) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nmu.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom और अन्य पाठ्यक्रमों में शामिल हुए छात्र अपने सेमेस्टर/वार्षिक रिजल्ट विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय को पहले उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था।