Get App

PM Internship Scheme 2025: देश की टॉप कंपनियों में काम करने का मौका..रजिस्ट्रेशन की ये है आखिरी तारीख

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना युवाओं को सरकारी मंत्रालयों और विभागों के साथ काम करने का मौका देती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 3:28 PM
PM Internship Scheme 2025: देश की टॉप कंपनियों में काम करने का मौका..रजिस्ट्रेशन की ये है आखिरी तारीख
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू हुआ हैं

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्दी है इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से शुरू हुआ हैं। इस इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना का मकसद युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है।

इस इंटर्नशिप में युवाओं को कई मंत्रालयों और विभागों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इससे वे सरकारी नीतियों और स्कीम को समझने व लागू करने में योगदान दे सकेंगे। जो युवा गवर्नमेंट इंटर्नशिप करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2025 है। इसके बाद फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना

पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में की थी। इस योजना का मकसद युवाओं को काम करने का एक्सपीरिएंस देना है। इसमें चुने गए इंटर्न को भारत की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वे नए स्किल सीख सकेंगे और अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें