UGC NET Exam 2025 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी, 2025 (बुधवार) को होने वाली यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) दिसंबर 2024 को स्थगित कर दिया है। पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि संशोधित एग्जाम डेट बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।