Get App

UGC NET Exam Postponed: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, पोंगल और मकर संक्रांति के कारण NTA ने बदला शेड्यूल

UGC NET Exam 2025 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी गई है। NTA ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि संशोधित एग्जाम डेट बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी

Akhileshअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:25 AM
UGC NET Exam Postponed: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, पोंगल और मकर संक्रांति के कारण NTA ने बदला शेड्यूल
UGC NET Exam 2025 Postponed: 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी

UGC NET Exam 2025 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी, 2025 (बुधवार) को होने वाली यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) दिसंबर 2024 को स्थगित कर दिया है। पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि संशोधित एग्जाम डेट बाद में घोषित की जाएगी। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, "एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।"

एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी। शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कि परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) पिछले साल स्थगित दी थी।

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने पहले केंद्र सरकार से पोंगल त्योहार के कारण 14-16 जनवरी, 2025 के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में चेझियान ने कहा कि एनटीए ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 3 से 16 जनवरी, 2025 तक निर्धारित की हैं। हालांकि, पोंगल 14 जनवरी को पड़ता है। उसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कानुम पोंगल) पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें