UP Board Exam 2025 Postponed: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस बारे में नोटिस जारी कर इसमें नए डेट के बारे में भी जानकारी दी है। 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।