Uttarakhand Board Exams : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों की ऐलान हो गया है। वहीं तारीखों के ऐलान के साथ ही छात्रों से लेकर शिक्षकों के बीच थोड़ा तनाव का महौल भी है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। इस साल कुल 2,23,403 छात्र परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।