Aamir Khan On Working With SRK- Salman: आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान तीनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। 90 के दशक में इन तीनों ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे और देखते ही देखते सफलता की ऊंचाईयों को छू लिया। हालांकि, फैंस की लंबे समय से इच्छा रही है कि वे इन तीनों को एक साथ किसी फिल्म में देखें, लेकिन यह इंतजार अभी तक जारी है। हाल ही में आमिर खान ने इस बात को कंफर्म किया की तीनों खान एक साथ फिल्म करने के लिए तैयार है।