बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों अपने बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी नाना बनने को लेकर काफी खुश हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि अथिया-राहुल किस दिन पेरेंट्स बनने वाले हैं। सुनील शेट्टी ने चंदा कोचर के पॉडकास्ट में बताया कि उनके घर में इस समय सबसे बड़ी चर्चा जल्द आने वाले बच्चे की है।