लिबर्टी गेम्स (Liberty Games) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) के गाने पिछले 12 महीनों में YouTube पर 14.8 बिलियन बार स्ट्रीम किए गए, जिससे वह दुनिया में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली गायिका बन गई हैं। लिबर्टी गेम्स ने हर देश में शीर्ष म्यूजिक कलाकारों की पहचान करने के लिए YouTube के वीडियो म्यूजिक चार्ट से प्ले काउंट का विश्लेषण किया है। गेम्स ने पाया कि दुनिया भर के चार्ट में भारतीय गायकों का दबदबा है। अल्का याग्निक के अलावा, अरिजीत सिंह (Arijit Singh), कुमार सानू (Kumar Sanu) और उदित नारायण (Udit Narayan) जैसे गायकों को भी दुनिया के शीर्ष-10 सबसे अधिक सुने जाने वाले सिंगरों की सूची में जगह मिली है।